Posts

Showing posts from December, 2018

बार्सिलोना बनाम लवेंते :मेस्सी की हैटट्रिक

Image
लालिगा के अपने 16 मैच में बार्सिलोना का सामना हुआ कमज़ोर लवेंते की टीम के साथ|जहा बार्सिलोना ने एकतरफा अंदाज में मुक़ाबला को अपने नाम कर लिया और पिछले सीजन में 5-4 से वेलेंशिया में अपने हार का बदला भी चुकता कर लिया| बार्सिलोना ने शुरू से ही मैच पर मजबूत पकड़ बना कर रखी, इसके परिणाम भी 35वे मिनट में दिखा जब मेस्सी की पास की गई बॉल पर लुइस सुआरेज ने गोल कर के टीम को 1-0 से आगे कर दिया,इसके बाद मैदान में दिखा मेस्सी शो|मेस्सी ने 45वें, 47वें तथा 69वें मिनट में गोल दागकर अपनी हैटट्रिक पूरी की|मेस्सी ने 5वें गोल में भी अहम् भूमिका निभाई जब उनके असिस्ट पर गेर्राड ने गोल कर के टीम को 5-0 से जीत दिला दी| इस जीत के साथ बार्सिलोना के 16 मैचों में 34 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ सेविला पर 3 अंक की बढ़त बना ली है|